न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बालिगुमा में आशियाना सनसिटी में चुनाव की मांग को लेकर अपार्टमेंट के लोग शनिवार को एसडीओ ऑफिस पहुंचे। लोगों ने एसडीओ को बताया कि एक पक्ष ने आम सभा बुलाकर कमेटी का चुनाव कर लिया था। लेकिन इसमें सिर्फ 70% लोग ही पहुंचे थे। 19 अप्रैल को आम सभा बुलाकर इसे लोगों ने खारिज कर दिया और एडहॉक कमेटी की मान्यता को बरकरार रखा। अब सभी पक्ष के लोगों ने 14 मई को आम सभा बुलाकर चुनाव का ऐलान किया है और एडहॉक कमेटी ने फैसला किया है कि 14 मई को ही चुनाव किया जाएगा। इसलिए जिला प्रशासन भी 14 मई को ही चुनाव कराने दे। चिरंजीवी कुमार ने बताया कि इसके पहले जो चुनाव हुआ था उसकी जांच मानगो नगर निगम ने चुपचाप कर दी और चुनाव को अवैध बताते हुए रिपोर्ट भी जारी कर दी। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों से मुलाकात नहीं की गई। इस रिपोर्ट को रद्द कराने की भी मांग की गई है।
इसे भी पढ़ें- साल 2025 में धूमधाम से मनाई जाएगी ओलचिकी लिपि की गोल्डन जुबली, 25000 आदिवासी कलाकार देंगे गीत संगीत की प्रस्तुति, साकची में आदिवासी समाज के लोगों ने मनाई गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती, चित्र पर किया माल्यार्पण
In Baliguma, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jharkhand, met the SDO, News Bee news, people reached the SDO office for the demand of elections in Ashiana Suncity, एसडीओ से की मुलाकात, जमशेदपुर न्यूज़, बालिगुमा में आशियाना सनसिटी में चुनाव की मांग को लेकर लोग पहुंचे एसडीओ ऑफिस