जमशेदपुर : जुगसलाई में रेलवे ओवरब्रिज रोशन हो गया है। यहां स्ट्रीट लाइट लग गई हैं। यह स्ट्रीट लाइटें 48 लाख 64 हजार 600 रुपए की लागत से लगाई गई हैं। स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन कार्य का रविवार को जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उद्घाटन किया। गौरतलब है कि रेलवे ओवर ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई थी। इसके चलते लोगों को रात में आवागमन में काफी परेशानी होती थी। लोगों ने इसकी शिकायत विधायक मंगल कालिंदी से की थी। इसके बाद विधायक मंगल कालिंदी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ मिलकर यहां स्ट्रीट लाइटें लगवाई हैं। स्ट्रीट लाइट लग जाने के बाद अब लोगों को आवागमन में आसानी हो गई है।
इसे भी पढ़ें – बिष्टुपुर में कांग्रेसियों ने मनाया राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का जन्मदिन, जिला कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर रहे मौजूद
Pingback : बिष्टुपुर में कांग्रेसियों ने मनाया राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का जन्मदिन, जिला कार्यकार