न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : अगर आप बेघर हैं। आपके पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है। तो परेशान मत हों। सरकार की तरफ से गरीबों के लिए फ्लैट बनाया जा रहा है। यह फ्लैट बिरसानगर में बन रहा है। 2702 फ्लैट अभी भी खाली हैं। इनके लिए जेएनएसी ने आवेदन मांगा है। फटाफट आवेदन कर दें। क्योंकि इसी महीने जेएनएसी आवेदन आ जाने पर लाटरी करेगा। अगर आप आवेदन करने से चूक गए तो आपको घर नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – परसुडीह बाजार समिति में मानगो नगर निगम समेत सभी नगर निकाय के चुनाव की होगी मतगणना, यहीं बनेगा स्ट्रांग रूम, डीसी ने लिया जायजा
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि आवेदन करने से पहले बैंक में 5000 रुपए का भुगतान कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो 17 जून 2015 से पहले से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के इलाके में रह रहे हों। आवेदन के साथ वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता और आय प्रमाण पत्र लगाना होगा। लाभुक की आमदनी 3 लाख रुपए सालाना से कम होनी चाहिए।