न्यूज़ बी: यमन ने अमेरिका को सीधे चेतावनी दी है। यमन के ब्रिगेडियर जनरल यहया सारी ने कहा है कि अगर वाशिंगटन या उसके गठबंधन में शामिल देशों ने यमन पर हमला किया तो यमन अमेरिका को निशाना बनाएगा। ब्रिगेडियर जनरल यहया सारी ने गठबंधन में शामिल अन्य देशों को भी चेतावनी दी है। यहया सारी ने अपने बयान में सीधे वाशिंगटन को संबोधित किया है और कहा है कि अंसारुल्लाह के लीडर सैयद अब्दुल मलिक अल हौसी की चेतावनी को हल्के में ना लिया जाए। गौरतलब है कि अंसारुल्लाह के लीडर सैयद अब्दुल मलिक अल हौसी ने कहा है कि अगर यमन पर हमला हुआ तो यमन की अंसार उल्लाह सेना सीधे अमेरिका पर हमला करेगी। अंसारुल्लाह के पोलिटिकल ब्यूरो के नेता मोहम्मद बुखैती ने कहा है कि अगर यमन के साथ युद्ध हुआ तो यमन की सेना विजयी होगी। उन्होंने कहा कि उनकी सेना दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए तैयार है। यमन के रक्षा मंत्री मेजर जनरल मोहम्मद अल आतिफी ने इसराइल गजा युद्ध में इसराइल की मदद कर रहे देशों को चेतावनी दी है।
फिलिस्तीन के समर्थन में सड़क पर उतरे हौसी आदिवासी
यमन में एक बड़ा प्रदर्शन हुआ है। इस प्रदर्शन में यमन के लोगों और हौसी आदिवासियों ने हिस्सा लिया। लोगों ने मांग की कि इसराइल गजा में नसंहार बंद करे।
दक्षिणी सीरिया पर इसराइल का हमला एयर डिफेंस सिस्टम ने बनाया नाकाम
इसराइल ने दक्षिणी सीरिया पर फिर हमला किया है। इसराइल की तरफ से दमिश्क के आसपास के इलाकों पर 10 बम और तीन क्रूज़ मिसाइलें दागी गईं। रशियन डिफेंस मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि रूसी एयर डिफेंस सिस्टम पंतसिर एस ने इन सभी बमों और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।
America Palestine LEBNON Israel Gaza News, America will be targeted, If Yemen is attacked, Iran, Israel Gaza News, Israel Gaza War: यमन पर हमला हुआ तो अमेरिका को बनाएंगे निशाना, Lebnon Hezbollah, Yaman Ansarullah chief Abdul Malik al Houthi, Yemen's Brigadier General threatens, यमन के ब्रिगेडियर जनरल की धमकी