जमशेदपुर: ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट 7 अगस्त को मानगो आजाद नगर के चेपा पुल स्थित महल इन सभागार में एक समारोह आयोजित कर नीट परीक्षा 2024 के टॉपर को सम्मानित करेगा। इस कार्यक्रम में नीट की परीक्षा में 650 से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में डीसी अनन्य मित्तल और सिटी एसपी ऋषभ गर्ग हिस्सा लेंगे और यह दोनों अधिकारी अपने हाथों से छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे। यह जानकारी देते हुए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रोफेसर लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज पलामू के डॉक्टर मतीन अहमद खान स्टूडेंट को मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, मुख्तार आलम खान, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी आदि ने डीसी और सिटी एसपी से मुलाकात कर उन्हें समझ में आने का निमंत्रण सौंपा। मुख्तार आलम खान ने कहा है कि नीट की परीक्षा में 650 से अधिक अंक पाने वाले छात्र इस कार्यक्रम में सम्मानित होने के लिए 9204384906 और 9431184152 पर संपर्क करें।