जमशेदपुर : ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने डीएसपी हेडक्वार्टर वन भोला प्रसाद से गुरुवार को मुलाकात की है। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य शाहिद परवेज़, आजाद नगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान के अलावा मोइनुद्दीन, मोहम्मद चांद, सिख समुदाय के सरदार शैलेंद्र सिंह आदि की मौजूदगी में भोला सिंह को बुके दिया गया। शाल ओढा कर उन्हें सम्मानित किया गया। गुलाम रब्बानी खान ने जमशेदपुर पुलिस में अपना बड़ा योगदान दिया है। ट्रस्ट के सदस्यों ने उनको भी सम्मानित किया। समाजसेवियों को भोला प्रसाद ने आश्वासन दिया कि सभी के सहयोग से समाज के लोगों के बीच सामाजिक कार्य किए जाएंगे और अच्छा तालमेल बना कर शहर में अमन चैन बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी।