न्यूज़ बी : अदन की खाड़ी में यमन की हौसी आदिवासी सेना के हमले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के यमन पर हुए हवाई हमले के बाद भी हौसी आदिवासियों की ताकत बरकरार है। हौसी आदिवासियों ने सोमवार को अदन की खाड़ी में अमेरिका के मिलिट्री कार्गो शिप ओशन जाज पर हमला किया। गौरतलब है कि यमन के हौसी आदिवासियों का कहना है कि जब तक इसराइल गजा पर हमले जारी रखेगा। तब तक वह लाल सागर से इसराइल की तरफ जाने वाले किसी भी जहाज को नहीं जाने देंगे। अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के हमले के बाद अब हौसी आदिवासी सेना इनके मिलिट्री शिप को भी निशाना बना रही है।