न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची के आम बागान में रविवार को जमशेदपुर के होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के कोल्हान सचिव विनय कुमार सिंह ने की। उन्होंने बताया कि होमगार्ड के जवान स्वयंसेवक एक्ट खत्म करने की मांग कर रहे हैं।
इस मांग को लेकर पूरे भारत के होमगार्ड के जवानों को एकजुट किया गया है। दिल्ली में 19 दिसंबर को होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष रवि मुखर्जी के नेतृत्व में जंतर मंतर पर प्रदर्शन होगा। होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष हरे कृष्णा सिंह ने कहा कि 18 दिसंबर को सभी गृह रक्षक जम्मूतवी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उन्होंने सभी गृह रक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली कूच करने की अपील की। उन्होंने कहा कि होमगार्ड का तब भला होगा जब स्वयंसेवक एक्ट खत्म होगा। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ समेत कई पुलिस फोर्स बन चुकी है और सब का भला हो चुका है। लेकिन होमगार्डों का अब तक भला नहीं हुआ है। अब उम्मीद है कि होमगार्डों का भी भला होगा।
Pingback : मानगो थाना पुलिस ने साबिर लाज के पास से एक युवक का मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा