Home > Entertainment > सोनारी के न्यू कागलनगर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने टाटा स्टील के ओपन जिम से लैस पार्क का किया उद्घाटन

सोनारी के न्यू कागलनगर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने टाटा स्टील के ओपन जिम से लैस पार्क का किया उद्घाटन

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी के न्यू कागलनगर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने टाटा स्टील के पार्क का उद्घाटन किया। यह पार्क न्यू कागल नगर में सोनारी गुरुद्वारा के पास है। पार्क 4788 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है। 700 स्क्वायर मीटर में वाकिंग ट्रैक बनाया गया है। पार्क में ओपन जिम भी है। इसमें 18 इक्विपमेंट्स लगाए गए हैं। इनमें एरियल स्टोलर, एबीएस बोर्ड डबल, सर्फ बोर्ड शोल्डर एक्सरसाइजर, शोल्डर ट्विर्ल डबल, डबल पैरलल बार, ओवेट स्टेपर, लेग स्ट्रेच एयरो राइडर, लेग एक्सटेंशन, आइपीटी यूपीजी चेस्ट प्रेस डबल, फोरआर्म ट्विर्ल डबल, हिप ट्विस्टर ट्रिपल, सर्कुलर पुल अप स्टेशन, क्रिस्टल मेज, एस ब्रिज लैडर, सेट बोनी एक्सरसाइज बाइक और आईपीटी यूपीजी हैंडओवर लगाए गए हैं।

यह भी पढें – दोमुहानी में बनेगा स्वर्णरेखा आरती घाट स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक फंड से दिए 50 लाख रुपए

पार्क में 120 वाट की हाई मास्ट लाइट लगाई गई है। इससे पूरा पार्क रोशन रहे। इसके अलावा, वॉशरूम और टॉयलेट भी बनाए गए हैं। साथ ही 15 गार्डन बेंच लगाए गए हैं। पार्क में कई किस्म के वृक्ष लगाए गए हैं। न्यू कागलनगर का यह पार्क सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक और शाम को 4:00 से 8:00 बजे तक लोगों के लिए खोला जाएगा। इसके उद्घाटन के मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कारपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढें – सोनारी का दोमुहानी घाट बनेगा पर्यटन स्थल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डीसी के साथ किया निरीक्षण

You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!