जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को कदमा में डीबीएमएस स्कूल में वोट डाला। उनके साथ उनकी पत्नी सुधा गुप्ता भी थीं। वोट डालने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बात भी की। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा भी की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं ने भी मतदाता जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन का साथ दिया है।
Health Minister Banna Gupta casts vote in DBMS school in Kadma, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा समेत विभिन्न इलाकों के छठ घाट का लिया जायजा, Jharkhand News, Tatanagar News, जमशेदपुर लोकसभा चुनाव समाचार, झारखंड समाचार टाटानगर समाचार, वोट डालने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बात भी की। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।