न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : मोहरदा वाटर प्लांट के हेड और कर्मचारियों ने गुरुवार को शांति नगर, मिथिला कॉलोनी और बागुन नगर आदि इलाके में जाकर सप्लाई के पानी का सैंपल कलेक्ट किया। साथ ही जनता से उनका फीडबैक भी लिया। इस मौके पर वाटर प्लांट के हेड और कर्मचारियों के साथ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी अभिषेक कुमार, संतोष भगत आदि मौजूद थे। मोहरदा के प्लांट हेड को देखकर जनता काफी नाराज थी। सभी की शिकायत थी कि मोहरदा वाटर प्लांट से अशुद्ध पानी की सप्लाई हो रही है।
इसे भी पढ़ें – जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी पहुंचे बिष्टुपुर, चूना शाह बाबा की दरगाह पर चढ़ाई चादर
Pingback : सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे बागबेड़ा, विद्यापति परिषद के प्रांगण में आयोजित पार्थिव महादेव पू