जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित पुराना कोर्ट परिसर के रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी करने पहुंचे एक प्रेमी की परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना गुरुवार की है। यह प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ रजिस्ट्रार ऑफिस शादी करने पहुंचा था। प्रेमी युगल सोनारी इलाके के रहने वाले हैं। परिजनों ने प्रेमी को देखते ही उस पर हमला कर दिया और उसकी जमकर पिटाई की। परिजन युवती को अपने साथ लेकर चले गए। घटना गुरुवार की है। मारपीट के दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर भारी भीड़ जुट गई थी। सोनारी के निर्मल नगर के रहने वाले युवक का प्रेम संबंध अपने बस्ती की रहने वाली है।
युवती से हो गया था। दोनों के बीच फेसबुक से शादी हुई थी। युवक मूल रूप से चौका का रहने वाला है। लेकिन, अभी निर्मल नगर में रह रहा है। उसने बताया कि युवती के साथ उसकी दोस्ती 5 साल पहले हुई थी। इसकी जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो उसने युवती को युवक से दूर रहने को कहा।
बताते हैं कि युवती जब 18 साल की हो गई तो 31 अक्टूबर को युवक ने रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी के लिए आवेदन दिया था। नवंबर में शादी की तारीख निश्चित हुई थी। लेकिन, तब किसी कारण से शादी नहीं हुई थी। फिर गुरुवार को यह शादी कोर्ट मैरिज होनी थी। दोनों कोर्ट मैरिज करने रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे थे। तभी युवती के परिजन पहुंच गए और प्रेमी को पकड़ कर पीटने लगे। परिजन युवती को जबरन पकड़ कर अपने साथ ले गए।