न्यूज़ बी रिपोर्टर, सिराथू : सिराथू तहसील के चक बिजलीपुर में हजरत अहमदुल्लाह शाह मोहम्मदिया कादिरिया का 51 वां सालाना उर्स धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार को सुबह की नमाज के बाद उर्स में शामिल लोग मंझनपुर तहसील के मकदुमपुर गांव पहुंचे। यहां बाबा की मजार पर चादर पोशी की गई और कव्वाली भी हुई। मजार पर फातिहा पढ़ा गया। इसके बाद चक बिजली पुर गांव में कव्वाली हुई। लोगों ने कव्वाली का लुत्फ उठाया।
खानकाही कव्वाली सुनकर लोगों के ईमान ताजा हो गए। इस उर्स शरीफ में देश के कोने कोने से लोग पहुंचे हैं। बिहार से लियाकत हुसैन, छत्तीसगढ़ से नौशाद, नुरुल्ला, अब्दुल लतीफ, कश्मीर से राहुल शर्मा, अश्विनी कुमार, मैडम नीलू आदि पहुंची हैं। शकील कानपुरी और पुरखास के बन्ने मियां की कव्वाली की लोगों ने खूब तारीफ की। उर्स में लंगर का भी इंतजाम किया गया है।
इसे भी पढ़ें- मानगो से काम करने के बाद कपाली अपने घर जा रहे एक युवक को चोर कह कर पीटा, साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती