न्यूज़ बी: हमास ने इसराइल के समय के अनुसार शनिवार की शाम चार बजे छोड़े जाने वाले बंधकों की खेप रोक दी है। हमास का इल्ज़ाम है कि इसराइल ने युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन किया है। इसराइल पर आरोप है कि उसने शुक्रवार को भी ऐसा ही किया था। इसराइल पर गजा की जनता पर गोलीबारी करने का आरोप हमास की तरफ से लगाया गया है। हमास का कहना है कि इसी वजह से उसने दूसरे चरण में रिहा किए जाने वाले 13 बंधकों को नहीं छोड़ा है। हमास के इस कदम से इसराइल की बेचैनी बढ गई है। इसराइल में बंधकों के परिजन होस्टेज स्क्वायर पर अपनों का इंतजार कर रहे थे। बाद में इन लोगों ने इसराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया है। दूसरी तरफ, फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों के रिहा होने पर वेस्ट बैंक में खुशी का माहौल है।