न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कपाली ओपी क्षेत्र में मलिक गार्डन के सामने हाईवा ने एक युवती को कुचल दिया है। इस दुर्घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर के जुबली पार्क में एक अनियंत्रित कार ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, दो घायल, टाइगर के पैर खुजलाने की वजह से हुआ हादसा
घटना मंगलवार की शाम 5:30 बजे की है। घटना की जानकारी मिलने पर कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस शव की पहचान में जुट गई है। हाईवा को ज़ब्त कर लिया गया है। जिस हाईवा से यह दुर्घटना हुई है। उसका नंबर JH 07D- 9804 है।
Pingback : कपाली में मल्लिक स्टोर के सामने हाईवा की चपेट में आकर मृत युवती की हुई पहचान, खलासी गिरफ्तार + वीडि
Pingback : सरायकेला के तामुलिया की महिला को आशियाना की फ्लैट मालकिन ने चोरी का आरोप लगा पीटा, पहली मंजिल से न