Home > India > आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद स्थित दफ्तर पर गुजरात पुलिस का छापा, 4 घंटे चला अभियान

आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद स्थित दफ्तर पर गुजरात पुलिस का छापा, 4 घंटे चला अभियान

न्यूज बी रिपोर्टर, अहमदाबाद : आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद स्थित दफ्तर पर गुजरात पुलिस ने छापामारी की है। यह छापामारी 4 घंटे तक चली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों को बताया कि गुजरात पुलिस की छापामारी में कुछ नहीं मिला। पुलिस खाली हाथ लौट गई। उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। इससे भाजपा बौखला गई है और छापामारी करवा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हकीकत पता चल जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता भाजपा की हकीकत जान चुकी है। उन्होंने कहा कि गुजरात के एक पोर्ट से पूरे देश में ड्रग्स सप्लाई की जा रही है। देश के नौजवानों को ड्रग्स का आदी बनाया जा रहा है।

You may also like
धालभूमगढ़ प्रखंड के पांडूदा गांव में बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, विधायक रामदास सोरेन ने किया शिलान्यास
Jamshedpur: 19 अप्रैल को काशीडीह से धूमधाम से निकलेगी रामनवमी की शोभा यात्रा, खड़गपुर से आएंगे करतब दिखाने वाले
Jamshedpur: शहीद निर्मल महतो मेमो क्रिकेट ट्रॉफी के विजेता हुए पुरस्कृत
Ranchi: हटिया रेलवे स्टेशन से 73 बोतल शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल+ वीडियो

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!