जमशेदपुर: जीएसटी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने कोलकाता के साल्ट लेक से 522 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें कोलकाता के साल्ट लेक के रहने वाले सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता हैं।
दोनों को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम सोमवार को जमशेदपुर लाई और यहां एमजीएम मेडिकल कॉलेज में इनकी मेडिकल जांच कराने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 3000 करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन का मामला था। इसी को लेकर जीएसटी की इन्वेस्टिगेशन टीम जांच कर रही थी। जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।