न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी (16) से बहला-फुसलाकर जबरन दुष्कर्म किया गया है। इस मामले में पटमदा थाने में मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद मामला जैसे ही थाने पहुंचा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास गोराई के घर लच्छीपुर में छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं कि दोनों की पहले से जान-पहचान थी। आरोपी विकास गोराई बुधवार को किशोरी के घर पर गया था। इस बीच उसे घर पर अकेला पाकर शाम 6 बजे उसके साथ जबरन रेप किया। घटना के समय किशोरी घटना का विरोध कर रही थी। घटना के बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। पटमदा पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में किशोरी की मेडिकल जांच कराई है। अब पुलिस किशोरी का कोर्ट में 164 का बयान करायेगी।
इसे भी पढ़ें- रांची-न्यू गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में लगेगा विस्टाडोम कोच, प्रकृति की खूबसूरती का कराएगी दीदार