न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोविंदपुर की स्टील स्ट्रिप्स कंपनी में सेफ्टी के प्रति लापरवाही बरतने के चलते गुरुवार की रात एक मजदूर की मौत हो गई है। जिस मजदूर की मौत हुई है उसका नाम पवन घोष है। वह घाटशिला का रहने वाला है। मजदूर की मौत की सूचना कंपनी ने परिजनों को नहीं दी। मजदूरों ने खुद ही मजदूर नेताओं को जानकारी दी। इसके बाद मजदूर नेता राजकुमार पासवान कंपनी के गेट पर पहुंचे और वहां जमकर हंगामा हुआ। बाद में मजदूर के परिजन भी पहुंच गए। मजदूर नेता का कहना है कि कंपनी में सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं हैं। इसी के चलते यहां मजदूरों की मौत होती है।
यहां पहले भी कई मजदूरों की मौत हो चुकी है। अब गुरुवार की रात पवन घोष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि कंपनी में एक गाड़ी चलती है और गाड़ी ने ही मजदूर को कुचल दिया है। मजदूर नेता राजकुमार पासवान की मांग है कि कंपनी मजदूर के परिजनों को ₹20 लाख मुआवजा दे और एक परिजन को स्थाई नौकरी दे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें- खड़े होकर पानी पीना पाप : कमजोर होता है दिल, बढ़ती है बदहजमी, छोड़ दें यह बुरी आदत