न्यूज़ बी : गजा की सेना के अल कस्साम ब्रिगेड ने रविवार को इसराइल पर जबर्दस्त हमला किया। यह हमला गजा के दक्षिण में स्थित जोहर-अद-दीक में इसराइली फौज के कैंप पर हुआ। इस हमले में 60 इसराइली सैनिकों की मौत हुई है। अल कस्साम ब्रिगेड का कहना है कि उसके सैनिकों ने इसराइल के कैंप में विस्फोटक डिवाइस रख दिए थे। गजा के समय के अनुसार शाम 4:30 बजे यह हमला किया गया। उनका कहना है कि यह सैनिक ऑपरेशन अंजाम देने के बाद अल कस्साम ब्रिगेड के सैनिक वापस अपने कैंप में सकुशल पहुंच गए। इसके पहले शनिवार को अल कस्साम ब्रिगेड ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसके सैनिक इसराइली सैनिकों के टैंक और जेसीबी पर हमला कर रहे हैं। इसके अलावा अल कस्साम ब्रिगेड ने रविवार को एश्कलान, एश्दाद, बीरशेबा आदि शहरों को निशाना बनाया है। गौरतलब है कि युद्ध विराम के बाद इसराइल गजा पर जोरदार हमले कर रहा है। इन हमलों में अब तक पर 15 हजार 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। अभी 24 घंटे में 700 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसराइल की हवाई सेना ने घरों, इमारतों और आवासीय अपार्टमेंट को निशाना बनाया है। रविवार को इजरायली सेना ने गजा के आसपास के इलाके पर बमबारी की है। इन हमलों के बाद सैकड़ों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर के बाद इजरायल ने गजा को पूरी तरह सीज कर दिया है और उस पर भीषण हवाई हमले कर रहा है।