न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : शहर के युवा को मनोरंजन के जिस कार्यक्रम की 2 साल से याद सता रही थी, वह शुक्रवार की शाम शुरू होने वाला है। गोपाल मैदान में यह शाम सुरमई बनेगी। युवा बैंड की धुन पर थिरकेंगे। शाम 5:30 बजे कार्निवाल का उद्घाटन होगा। उद्घाटन टाटा स्टील के अधिकारी करेंगे। उद्घाटन के बाद स्थानीय आर्टिस्ट रोजेरियो के बैंड का प्रदर्शन होगा। 7:30 बजे से बेंगलुरु के स्वराथ्मा बैंड का प्रदर्शन होगा। इंडियन फाक और क्लासिकल म्यूजिक का यह फ्यूजन बैंड है।
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर क्वाएंस प्रदर्शनी 6 जनवरी से 8 जनवरी तक तुलसी भवन में, देखने को मिलेंगे तरह-तरह के दुर्लभ सिक्के, तैयारी में जुटी टीएसयूआईएसएल
Pingback : होल्डिंग टैक्स नहीं वसूलने वाला जेएनएसी झारखंड का पहला नगर निकाय - News Bee