न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक पूर्व अधिकारी नीरज कुमार ने अपनी नई किताब’ ए काप इन क्रिकेट’ में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने अपनी किताब में कई संगीन आरोप लगाए हैं और पूरी व्यवस्था को नंगा करके रख दिया है। विभिन्न मामलों का खुलासा करते हुए बीसीसीआई के भ्रष्टाचार रोधी इकाई के पूर्व प्रमुख नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि बीसीसीआई में मैच फिक्सिंग से ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले हैं। नीरज कुमार ने यह बड़ा खुलासा किया कि क्रिकेट में भी युवा महिला क्रिकेटरों से यौन संबंध बनाने की मांग की जाती है। उनका दावा है कि उनके कार्यकाल में कई ऐसी शिकायतें आई हैं। लेकिन किसी भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। नीरज कुमार ने अपनी किताब में लिखा है कि ऐसी भी शिकायतें आईं जिनमें युवा क्रिकेटरों और अभिभावकों ने आरोप लगाया कि आईपीएल और रणजी में जगह दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लिए गए। गौरतलब है कि नीरज सिंह का कार्यकाल 1 जून साल 2015 से 31 मई साल 2018 तक रहा है। वह एंटी करप्शन यूनिट के हेड रहे हैं। उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि इन सभी मामलों की शिकायत उन्होंने बीसीसीआई की प्रशासक समिति के अध्यक्ष विनोद राय से भी की थी। नीरज कुमार के इन खुलासों से क्रिकेट जगत में तूफान खड़ा हो गया है। किताब में उन्होंने लिखा है कि उनकी शिकायतों को कभी भी आला अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया और सभी मामले रफा-दफा कर दिए गए।
इसे भी पढ़ें –चेंबूर में एक कार्यक्रम के दौरान गायक सोनू निगम पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने किया हमला, अस्पताल में हैं भर्ती
Former BCCI official made many serious revelations in his book, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, young cricketers were demanded to have sex, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी ने अपनी किताब में किए कई संगीन खुलासे, युवा क्रिकेटरों से होती थी यौन संबंध बनाने की मांग
Pingback : एनआईए ने गैंगस्टर नेटवर्क की तलाश में उत्तर प्रदेश व दिल्ली समेत आठ राज्यों के 70 ठिकानों पर की छाप