न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एसएसपी जमशेदपुर में अपराध का ग्राफ कम करने की कवायद में जुट गए हैं। इसके लिए एसएसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार की रात मानगो इलाका चुना। मानगो में उन्होंने चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी प्रभात कुमार के साथ डीएसपी हेडक्वार्टर वन भी थे। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने डिमना चौक, मानगो में जवाहर नगर रोड नंबर 15 और चेपापुल पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में एसएसपी भी शामिल हुए। इसके अलावा, एसएसपी ने आजाद नगर, मानगो और उलीडीह थाना का निरीक्षण भी किया। सभी रजिस्टर चेक किए और थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि पुलिस गश्त में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन पुलिसकर्मियों को कि जहां ड्यूटी लगी है वह अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाएं। अपने अपने इलाके में बदमाशों पर पूरी निगाह रखें। एसएसपी ने लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने और घटनाओं का खुलासा करने का भी निर्देश दिया। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अड्डेबाजी रोकने और पुलिस गश्त का निरीक्षण करने के लिए उन्होंने मानगो इलाके का जायजा लिया है।
यह भी पढें – जोजोबेड़ा में न्युवोको की जमीन का 7 अरब 44 करोड़ 70 लाख 38 हजार 516 रुपए का लीज रेंट बकाया, भुगतान करने को डीसी ने टाटा स्टील को लिखा पत्र
For crime control, In Jamshedpur Jharkhand, inspected the police stations and gave instructions to the station in-charge, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, SSP checked on the road in Mango, एमजीएम में भर्ती, क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी ने मानगो में सड़क पर उतर कर की, जमशेदपुर न्यूज़