न्यूज़ बी रिपोर्टर : ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थक के हमले में पांच भारतीय घायल हुए हैं। इन भारतीयों पर तब हमला हुआ जब यह अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए हुए थे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। ऑस्ट्रेलिया टुडे के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वायर के पास घटी। भाजपा के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऑस्ट्रेलिया में घटित इस घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह भारत विरोधी गतिविधियों की कड़ी निंदा करते हैं। उनकी मांग है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए हुए हैं। जबकि खालिस्तानी समर्थक अपने हाथ में अपना झंडा लिए अचानक आते हैं और भारतीयों पर हमला कर देते हैं। ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने इस मामले में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को पेनाल्टी नोटिस भी दे दिया गया है।
यह भी पढें- चीन के दक्षिणी शिंजियांग में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 5.9 तीव्रता