न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गम्हरिया की रहने वाली 5 बच्चियां ऊषा मार्टिन कंपनी परिसर में कोयला चुनने गई थीं. वहां बच्चियों के ऊपर जलती हुई मिट्टी डाल दी है.
इसे भी पढ़ें – उत्पाद विभाग ने बिरसानगर, गोविंदपुर और पोटका में छापामारी कर बरामद की अवैध महुआ शराब, 8 लोग गिरफ्तार
इससे पांचों बच्चियां जल गई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पांचों झुलसी बच्चियों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में उनका इलाज किया गया। इन झुलसे 5 बच्चों में मंगली लोहार, इशचरण लोहार, ईशा लोहार, मनीषा लोहार और श्रीशा लोहार शामिल हैं।
Pingback : कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर में दहेज के चलते बक्सर की रहने वाली विवाहिता की हत्या, पिता ने हत
Pingback : रियाज़ शरीफ बने ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के महासचिव – News Bee