न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के डनलप मैदान के पास बदमाशों ने एक युवक को डराने के लिए हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। घटना रविवार की रात की है। युवक ने बर्मामाइंस थाने में घटना की जानकारी दी है। पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, घटनास्थल पर खोखा नहीं मिला। इस मामले में सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि युवक पर फायरिंग की सूचना दी थी। लेकिन, घटनास्थल पर खोखा नहीं मिलने से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। युवक ने बताया कि बातचीत के दौरान ही उस पर फायरिंग की गई। लेकिन उसे गोली नहीं लगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।