न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गुजरात के जामनगर में गुरुवार को एक होटल में भीषण आग लग गई है। होटल के अंदर 25 लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है। यह आग जामनगर के मोतीखावड़ी इलाके में लगी है। माना जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।