जमशेदपुर: कदमा के गणेश पूजा मैदान के पास शनिवार को टाटा मैजिक में बनी चाऊमीन की दुकान में आग लग गई। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई। दुकानदार परेशान हो गया। वह फौरन नीचे उतरा। आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। टाटा स्टील के अग्निशमन विभाग को फोन किया गया। टाटा स्टील के अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची। तब जाकर आग बुझाई गई। दुकानदार ने बताया कि वह राइस बना रहा था। तभी आग लग गई। टाटा मैजिक में 5 गैस सिलेंडर भी रखे थे। अच्छा हुआ की गैस सिलेंडर नहीं फटे।
created chaos, Fire broke out in Chowmein shop built in Tata Magic near Ganesh Puja ground of Kadma, Jamshedpur: कदमा के गणेश पूजा मैदान के पास टाटा मैजिक में बनी चाऊमीन की दुकान में लगी आग, दुकानदार परेशान हो गया। वह फौरन नीचे उतरा। आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। टाटा स्टील के अग्निशमन विभाग को फोन किया गया।, मची अफरा तफरी