गोलमुरी थाना क्षेत्र के बजरंग नगर पहाड़ी में टाटा मोटर्स की एक बस में आग लग गई है। बस बजरंग नगर में खड़ी हुई थी। इस आग में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। टायर फटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उठे और देखा तब उन्हें जानकारी हुई। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और किसी तरह आग को बुझाया गया। बुधवार को पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि इस बस में आग कैसे लगी।