न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको के रहने वाले टाटा स्टील के कमेटी मेंबर शशि भूषण पिंगुआ के घर चोरी के मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज हो गई है। शशि भूषण पिंगुआ के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि यहां से चोर, नकदी व जेवरात समेत लगभग पांच लाख रुपए कीमत का सामान पार कर ले गए हैं।
29 दिसंबर को शशि भूषण पिंगुआ परिवार के साथ पुरी गए थे। इसी बीच पता चला कि उनके घर चोरी हो गई है। 4 जनवरी को वह घर लौट कर आए तो देखा घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। गुरुवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि जल्दी चोरी की घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।