जमशेदपुर : साकची के एमजीएम अस्पताल में गुरुवार की रात परिजनों ने हंगामा किया। कपाली की रहने वाली तसलीमा मलिक ने बताया कि वह 1 साल के नवजात बच्चे को अपने गोद में लिए बैठी थीं। उनका एक छोटा बच्चा बाहर था। तभी कुछ लोग आए। बच्चों को चिल्लाने लगे। जब तसलीमा मलिक ने कहा कि यह बच्चा काफी छोटा है।
उसको क्यों डांट रहे हैं। तो लेडी डॉक्टर आई और 1 साल के नवजात बच्चे को उनसे छीन कर ले गई और कहा कि बच्चों को लावारिस कार दे देंगे। इसी बात को लेकर परिजनों ने हंगामा किया और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि मामले की जांच कराई जाए। एमजीएम अस्पताल से भी अक्सर बच्चे गायब हो जाते हैं। हो सकता है कुछ बड़ा मामला सामने आ जाए। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओ के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।