जमशेदपुर : साकची स्थित डीसी ऑफिस में शनिवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह नेत्र जांच शिविर सड़क सुरक्षा माह के दौरान आज लगाया गया है। परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि जांच शिविर में ड्राइवरों के आंखों की जांच की जा रही है।
जिनको मोतियाबिंद की शिकायत है, उन्हें मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर समेत अन्य चेकअप भी किए जा रहे हैं।