न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के 12 गांव में छापेमारी की है। बुधवार को भी इस छापामारी में एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया गया। घटनास्थल से सप्लाई के लिए तैयार अवैध विदेशी शराब बरामद हुई है।
यह भी पढें – डिमना डैम में मिले महिला के शव की हुई पहचान, मानगो के आजाद नगर रोड नंबर 4 की है रहने वाली
इसके अलावा ढक्कन, लेबल, स्टीकर, खाली बोतल आदि भी बरामद की गई। अवैध शराब निर्माण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शराब फैक्ट्री चलाने वाले लोग छापामारी के दौरान फरार हो गए थे। उनकी तलाश की जा रही है।
Pingback : दिल्ली के कपिल कुमार ने टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप के पहले राउंड में शीर्ष पर लगाई छलांग – News Bee