न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबूडीह में एक नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है। मुखबिर की सूचना पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने यहां छापामारी की। छापामारी में यहां बनी हुई 50 लीटर नकली शराब भी बरामद हुई है। इसके अलावा विभिन्न ब्रांड की शराब बनाने की बोतलें और विभिन्न ब्रांड की बोतल के ढक्कन भी बरामद हुए हैं।
उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि छापामारी में शराब फैक्ट्री में कोई व्यक्ति गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। यहां शराब बनाने वाले सभी कारीगर और फैक्ट्री का मालिक फरार हो गया। उत्पाद विभाग की टीम का कहना है कि अब फरार लोगों की तलाश की जा रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें- उत्पाद विभाग ने बर्मामाइंस, गोविंदपुर, बिरसानगर, परसूडीह और बागबेड़ा इलाके में छापामारी कर बरामद की 140 लीटर अवैध शराब
Pingback : कतर में बिल्डिंग देने से मृत व्यक्ति को आज साकची कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द ए खाक - News Bee
Pingback : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता डिमना रोड पहुंचकर आंदोलनकारी दुकानदारों से मिले, दुकानदारों को द