न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कोल्हान के डीआईजी के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सपड़ा में छापामारी की है। यहां एक अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया है। अवैध शराब चुलाई के काम में लगे कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जमशेदपुर के साक्षी स्थित कार्यालय में मंगलवार को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौके से 10 हजार किलोग्राम जावा महुआ और 200 लीटर महुआ की शराब भी बरामद हुई है।
Excise Department raided Sapda on the orders of DIG and demolished the furnace, In Jamshedpur Jharkhand, information given in Sakchi, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, उत्पाद विभाग ने डीआईजी के आदेश पर सपड़ा में छापामारी कर ध्वस्त की भट्टी, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, साकची में दी जानकारी