न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : चाकुलिया और बहरागोड़ा में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर उत्पाद विभाग ने छापामारी की है। यह छापामारी चाकुलिया के पाकुड़ियाशोल और बहरागोड़ा के उईनाला में हुई है। छापामारी में 60.36 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। यह छापामारी सोमवार को हुई।
इसे भी पढ़ें – स्कूल में बीमार छात्रा को साकची के एमजीएम अस्पताल में स्ट्रेचर मिला ना बेड, गोद में उठा ले गए इमरजेंसी, जमीन पर हुआ इलाज
Excise department raided illegal liquor selling places in Chakulia and Bahragora, illegal foreign liquor seized, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, अवैध विदेशी शराब हुई जप्त, एमजीएम में भर्ती, चाकुलिया और बहरागोड़ा में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर उत्पाद विभाग ने की छापामारी