न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की रात छापामारी कर बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद की है। उत्पाद विभाग की टीम ने चाकुलिया के मोहराबांधी, मधुपुर, एनएच 33 स्थित भाई भाई होटल, मिठु होटल, समीर होटल और त्रिलोक होटल में छापेमारी की है। यहां से उत्पाद विभाग को 24 लीटर विदेशी शराब, 16 लीटर बीयर और 45 लीटर महुआ की शराब बरामद हुई है। छापामारी के दौरान अवैध शराब बेच रहे लोग फरार हो गए। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें-दोस्तों के साथ डिमना लेक नहाने गए किशोर की लेक में डूबने से मौत, एमजीएम अस्पताल में घोषित किया गया मृत
Excise department raided Chakulia area and recovered illegal liquor on a large scale, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, उत्पाद विभाग ने चाकुलिया इलाके में छापामारी कर बड़े पैमाने पर बरामद की अवैध शराब, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़