न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीजीपीसी के कार्यालय में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। सीजीपीसी की कमेटी की मीटिंग गुरुवार को बुलाई गई थी। कमेटी की बैठक हुई। इसमें नगर कीर्तन को लेकर तैयारी पर मंथन किया गया। इसके बाद जब सभी सदस्य चलने लगे तो सीजीपीसी की पांच मेंबरी कमेटी के तारा सिंह ने देखा कि चुनाव के अहम दस्तावेज गायब हैं। उन्होंने कागजात खंगाले तो पता चला कि सीजीपीसी के चुनाव में जो 4 लोगों ने नामिनेशन पेपर दाखिल किए थे।
वह सारे पेपर गायब हैं। इस पर वहां हंगामा मच गया। लोग एक दूसरे से पूछताछ करने लगे। पूछताछ के क्रम में गुरुदयाल सिंह ने कबूल किया कि वह पेपर वह अपने घर ले गए हैं। इस पर तारा सिंह ने उनसे पूछा कि नॉमिनेशन पेपर घर क्यों ले गए हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह कागजात घर ले गए हैं। जिसको जो करना है कर ले। बाद में सीजीपीसी कमेटी के एक मेंबर उनके साथ गए और घर से वह कागज लाए गए। लेकिन कागज वापस लाने में सीजीपीसी कमेटी के मेंबर अकेले कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने बताया कि गुरुदयाल सिंह घर से वापस नहीं आया और कागज देकर उन्हें चलता कर दिया। इसे लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि कागजात के साथ फोर्जरी भी हो सकती है। इसकी जांच की जाएगी कि कागजात सही सलामत है या फिर उन में कुछ फेरबदल किया गया है। लोगों का कहना है कि इस तरह कागजात चोरी कर घर ले जाने के मामले में गुरुदयाल सिंह पर कार्रवाई होनी चाहिए।