जमशेदपुर : ईद मिलादुन्नबी का जुलूस गुरुवार को सकुशल संपन्न हो गया। यह जुलूस मानगो गांधी मैदान से निकला था और धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर मैदान में समाप्त हुआ। जुलूस सकुशल संपन्न होने पर झामुमो नेता बाबर खान ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने डीसी और एसएसपी आदि अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के प्रयास से यह जुलूस सकुशल संपन्न हुआ है। बाबर खान ने जमशेदपुर वासियों को ईद मिलादुन्नबी की भी बधाई पेश की और इसके अलावा उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और धार्मिक गुरुओं को भी जुलूस सकुशल संपन्न होने पर अपने संगठन ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की तरफ से बधाई पेश की है।
इसे भी पढ़ें – सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा के नारों से गूंजी लौहनगरी, मनाया पैगंबर ए अकरम का जश्ने मिलाद
Ead Milad un Nabi, Eid Miladunnabi procession completed safely in Iron City, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, JMM leader Babar Khan congratulated the district administration, Louh Nagri, Louhnagri News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, झमुमो नेता बाबर खान ने जिला प्रशासन को दी बधाई, लौह नगरी में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सकुशल हुआ संपन्न