जमशेदपुर : शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर साकची गोल चक्कर पर लंगर का इंतजाम किया गया। जुलूस-ए -मोहम्मदी में शामिल अकीदतमंदों के बीच लंगर का वितरण किया गया। हलवा, चना, शरबत, टाफी आदि का वितरण किया गया है। यह वितरण शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल की देखरेख में किया गया। शाही आदिल ने बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही ववसल्लम की आमद के मौके पर यह कार्यक्रम हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सभी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर इंसानियत व नेकी की राह पर चलें और मिसाल पेश करें। उन्होंने मंगला हाट के सभी दुकानदारों के परिवार की तरफ से समस्त देशवासियों को जश्ने ईद मिलादुन नबी की मुबारकबाद भी पेश की।
इसे भी पढ़ें – सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा के नारों से गूंजी लौहनगरी, मनाया पैगंबर ए अकरम का जश्ने मिलाद
Ead Milad un Nabi Jamshesdpur, Educated Unemployed Mangala Haat Shopkeepers Association arranged langar on the occasion of Eid Miladunnabi at Sakchi roundabout., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर ईद मिलादुन्नबी, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर लंगर, शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ की तरफ से साकची गोल