रांची : प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंच गई। ईडी की टीम के साथ दिल्ली से आए तीन अधिकारी भी हैं। सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री के आवास के गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। गेट पर स्पेशल ब्रांच के भी पुलिसकर्मी तैनात हैं। ईडी की टीम जब वहां पहुंची तो स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मियों और अन्य अधिकारियों ने ईडी के एक-एक अधिकारियों का नाम सूची से मिलाया। इसके बाद ईडी के अधिकारियों को अंदर जाने दिया गया।
माना जा रहा है कि ईडी की टीम सीएम और उनके परिवार के लोगों के द्वारा अर्जित की गई संपत्ति और उनके स्रोत के बारे में सवाल कर सकती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान भी दर्ज किया जाएगा। ईडी की टीम अंदर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 845 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरीकेडिंग भी की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास के बाहर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता भी जुट गए हैं।
कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं। एक कार्यकर्ता का कहना है कि केंद्र सरकार मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश रच रही है। ईडी ने मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए आठ सम्मन भेजे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर ही जाकर पूछताछ करने की बात ईडी से कही थी। इसी के बाद ईडी की टीम आज शनिवार को वहां पहुंची है। बताते हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़गाईं में लगभग 4 करोड़ 55 लाख रुपए कीमत की जमीन के बारे में पूछताछ करेगी।