जमशेदपुर: मानगो के कालिका नगर स्थित डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम संस्कृत प्राथमिक-सह- उच्च विद्यालय जमशेदपुर की विज्ञप्ति संख्या DAPJAKSPHS/REC/SEC/01/2020 दिनांक 13.08.2020 के आलोक में दिनांक 22.08.2020 को विद्यालय के सभागार में शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्राप्तांकों, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार हुआ था। इसके मेधा क्रम के आधार पर अभ्यर्थियों का विशेषज्ञों द्वारा चयन किया गया है। प्रधानाध्यापिका के पद पर महजबी अफरोज, सहायक शिक्षक (आचार्य) के पद पर गोविंद तिवारी, झुम्पा साहू और नगमा तबस्सुम, सहायक शिक्षक (शास्त्री) के पद पर रमा घोष और इफ्फत यासमीन, सहायक शिक्षक के पद पर पवन कुमार मिश्रा, रफत आरा, फैजा तबस्सुम, शगुफा मोईन, शगुफ्ता यासमीन, यासमीन परवीन एवं मोहम्मद शाहिद हुसैन, लिपिक के पद पर नौशाद आलम तथा आदेशपाल के पद पर मुस्कान मुण्डा एवं गीत बिरूवा का चयन किया गया है। इस चयन को विद्यालय प्रबंध समिति ने रविवार को बैठक में सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया है। विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मोहम्मद ताहिर हुसैन ने बताया कि इन पदों के लिए 437 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से त्रुटियों के कारण 39 अभ्यर्थियों के आवेदन को रद्द कर दिया गया था। शेष 398 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इसमें से 387 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में भाग लिया था। 11 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। इन 387 अभ्यर्थियों में से विशेषज्ञों ने 17 अभ्यर्थियों को उनके शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्राप्तांकों, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के अंकों के आधार पर तैयार मेधा सूची के अनुसार चयन किया है। नियुक्ति की संपूर्ण प्रक्रिया को कदाचार मुक्त एवं पारदर्शी रखा गया है। लिखित परीक्षा के लिए 150 अंक, साक्षात्कार के लिए 50 अंक एवं शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता के लिए 50 अंक कुल 250 अंक निर्धारित थे। विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील ने बताया कि यह स्कूल पूर्वी सिंहभूम जिला का पहला संस्कृत विद्यालय होगा। यहां प्राचीन भाषा संस्कृत को बढ़ावा दिया जाएगा।