न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में एमजीएम अस्पताल के ठीक सामने शनिवार की रात को एक हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में 2 लोग घायल हुए। दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते हैं कि अनीस नाम का ऑटो ड्राइवर अपने आटो पर मानगो के चेपापुल से दो युवकों को बैठाकर साकची जा रहा था। वह दारू के नशे में था और काफी तेज रफ्तार से ऑटो चला रहा था।
यह भी पढें – संसद विद्युत वरण महतो ने चाईबासा जाकर भाजपा की विजय संकल्प रैली में लिया हिस्सा, गृह मंत्री अमित शाह का किया स्वागत
एमजीएम अस्पताल के सामने एक बस ड्राइवर रामेंद्र नाथ गोस्वामी पैदल जेल चौक की तरफ जा रहा था। तभी आटो ने ड्राइवर रामेंद्र नाथ गोस्वामी को टक्कर मार दी। इसमें रामेंद्र नाथ गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद आटो दो बार सड़क पर पलट गई। ऑटो चालक अनीस को भी गंभीर चोट आई है। उसके चेहरे, सर और पैर में गंभीर चोट लगी है।
हादसा होते ही एमजीएम में तैनात होमगार्ड के जवान हरे कृष्णा फौरन मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर रूप से घायल बस ड्राइवर रमेंद्र नाथ गोस्वामी और चालक एमडी अनीस को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती कराया। होमगार्ड हरे कृष्णा ने बताया कि ऑटो पर बैठे दो युवकों को मामूली मामूली खरोंच आई थी। अधिक चोट नहीं लगी थी। वह दोनों अपने घर चले गए। सड़क हादसे में घायल बस ड्राइवर और ऑटो चालक का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने ऑटो को जप्त कर लिया है।