जमशेदपुर : मानगो में महिमा पैथालोजी पर प्लेटलेट्स रिपोर्ट में हेरा फेरी का आरोप लगा है। शंकोसाई रोड नंबर एक की रहने वाली प्रियंका कुमारी के प्लेटलेट्स रिपोर्ट में 103000 काउंट की जगह ओवर राइटिंग कर 117000 काउंट कर दिया गया। हालत खराब होने पर परिजन प्रियंका कुमारी को सोमवार को डॉक्टर सुबोध की क्लीनिक से निकालकर टीएमएच ले गए जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पहले से मालूम होता कि प्लेटलेट्स कम है तो वह उसे टीएमएच लेकर चले जाते और प्रियंका की जान बच सकती थी। इस पर उन्होंने हंगामा किया और पैथालॉजी संचालक पर कार्रवाई की मांग की है। उधर, पैथालोजी के संचालक का कहना है कि उनकी रिपोर्ट सही है।
इसे भी पढ़ें – साकची थाना क्षेत्र के स्ट्रेट माइल रोड पर क्वार्टर में चोरी करने घुसे चोर पकड़े गए, धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंपा
.मानगो के क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर सुबोध कुमार पर लगा प्लेटलेट्स रिपोर्ट में हेराफेरी का आरोप, Doctor Subodh Kumar, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, uproar among family members after the death of the patient, was accused of falsifying platelets report, who runs Mango's clinic, जमशेदपुर न्यूज़