जमशेदपुर : कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने मानगो के गुलाब बाग फेस वन से बिजली का डैमेज पल हटवा दिया है। यह डैमेज पोल लोगों के लिए खतरा बना हुआ था। इसकी शिकायत लोगों ने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान से की थी। मौलाना अंसार खान ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से इसका जिक्र किया। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की और उसके बाद यह पोल हटवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि पोल काफी नीचे झुका हुआ था और जर्जर हो गया था। इसके गिरने का खतरा था और कभी भी इससे लोगों का नुकसान हो सकता था। इसी के चलते इसे हटाया गया है। बताते हैं कि बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर मोहम्मद हमजा ने बिजली कर्मियों को भेज कर यह पोल हटाया है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने बताया कि आजाद नगर रोड नंबर 5 में जो डैमेज पोल झुके हुए हैं। उन्हें भी हटाया जाएगा। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों और नगर निगम के अधिकारियों से बात हो गई है।
Damage electric Pole in Jamshedpur, District Vice President of Congress got the damaged electricity pole removed from Gulab Bagh Phase One of Mango, In Jamshedpur Jharkhand, it was a danger to the people., jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Mango News, News Bee news, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने मानगो के गुलाब बाग फेज वन से हटवाया बिजली का डैमेज पोल, जमशेदपुर न्यूज़, लोगों के लिए बना हुआ था खतरा