न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के रानी कुदर के रहने वाले कारोबारी राजेंद्र सिंह सैनी की कई गाड़ियों पर बिष्टुपुर के कारोबारी दिनेश संथालिया ने कब्जा कर लिया है। राजेंद्र सिंह सैनी का आरोप है कि दिनेश सोंथालिया उन्हें भी पकड़ कर ले गए थे और उनका अपहरण करने के बाद डरा धमकाकर कई कागजातों पर हस्ताक्षर करा लिया। उन्हें 5 दिनों तक झाड़ग्राम में बंधक बनाए रखा था। राजेंद्र सिंह सैनी की एएमआर के रिसोर्सेज एंड लॉजिस्टिक प्राइवेट कंपनी है। राजेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि दिनेश सोंथालिया ने उनकी मां विमला कौर को भी धमकाकर एग्रीमेंट पर साइन कराया है। उन्होंने इस मामले में झाड़ग्राम में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। चाकुलिया थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मामले की शिकायत ग्रामीण एसपी से भी की गई थी। कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट में शिकायत वाद दर्ज किया। इसके बाद बिष्टुपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके साथ 50 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी आरोपियों ने की है।
बिष्टुपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी में बिष्टुपुर के सीएच एरिया के रहने वाले कारोबारी दिनेश संथालिया के अलावा किशन संथालिया, महेश संथालिया, दिनेश संथालिया, इनके बेटे ध्रुव संथालिया और गौरव संथालिया आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। राजेश संथालिया ने एसएसपी ऑफिस में दिए ज्ञापन में बताया कि पुलिस अभी तक कार्रवाई न हीं कर रही है। उन्होंने मांग की कि पुलिस दिनेश संथालिया को गिरफ्तार कर कार्रवाई करे और उनके वाहन उनसे दिलवाए।