न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी के दोमुहानी में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वर्णरेखा आरती घाट को जल संसाधन विभाग की अनुमति मिल गई है। अब स्वर्णरेखा नदी किनारे स्वर्णरेखा आरती घाट के निर्माण और सुंदरीकरण का रास्ता साफ हो गया है। स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के मुख्य अभियंता अशोक कुमार दास ने डीसी विजया जाधव को पत्र लिखकर खरकाई एवं स्वर्णरेखा नदी के संगम दोमुहानी के पास चल रहे विकास कार्य को अनुमति दे दी है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री व जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता ने रविवार को कहा कि यह आस्था की जीत है। स्वास्थ्य मंत्री ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का नाम नहीं लेते हुए उन पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग बेवजह आस्था और धर्म के कार्य को रोकने के लिए साजिश कर रहे थे। लेकिन, मां स्वर्णरेखा की कृपा से अब यहां भव्य आरती घाट का निर्माण होगा। दोमुहानी को पर्यटन स्थल में तब्दील किया जाएगा और इसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने का काम होगा। साबरमती और गोमती नदी की तर्ज पर स्वर्ण रेखा और खरकाई नदी पर रिवरफ्रंट का निर्माण होगा वियर बनाया जाएगा। स्वर्णरेखा नदी पर कटाव निरोधक कार्य किया जाएगा। धार्मिक अनुष्ठान के लिए प्लेटफार्म बनेंगे। तटबंध पर वृक्षारोपण होगा। स्वर्णरेखा नदी में इको फ्रेंडली सुंदरीकरण का काम होगा।
इसे भी पढ़ें- इमाम हजरत अली का जन्म दिवस रविवार को, शहर में आयोजित होगी महफिल
Departmental permission received for beautification of Golden Line, Health Minister Banna Gupta told victory of faith, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, स्वर्णरेखा के सुंदरीकरण के लिए मिली विभागीय अनुमति, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया आस्था की जीत