जमशेदपुर : जिला परिषद सदस्य खगेन महतो ने पटमदा में मंगलवार को जानकारी दी है की पटमदा इलाके में बरसात से कई किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। जिला परिषद सदस्य ने बताया कि वह मंगलवार को जमशेदपुर जाकर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री से मिले हैं और उन्हें आवेदन सौंप कर मांग की है कि किसानों का जो नुकसान हुआ है उसका सरकार मुआवजा दे।