जमशेदपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर रविवार को जमशेदपुर में समर्पण दिवस मनाया जा रहा है। इस समर्पण दिवस को लेकर राष्ट्रीय सैल्यूट तिरंगा नामक संगठन ने जुगसलाई के वीर कुंवर सिंह चौक पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में आंख, नाक, गला आदि के रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आए। सामान्य के विशेषज्ञ भी आए। लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें दवाएं दी गईं।