जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सिद्धू-कान्हू मैदान के पास रहने वाले युवक सचिन सिंह का शव मंगलवार को उसके घर में मिला। परिजनों को आशंका है कि किसी ने सचिन को जहर दे दिया है। इसी से उसकी मौत हुई है। परिजन सचिन की हत्या की आशंका जाता रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि सचिन की मौत कैसे हुई है। सचिन के सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह नीति बाग कॉलोनी में गंगवार में हुई फायरिंग की घटना का भी आरोपी है। मृतक सचिन के पिता सुरेश सिंह ने बताया कि सचिन एक ट्रक चलवाता था। वह सोमवार की रात को अपनी बाइक लेकर निकला था। वापस घर लौटा तो कमरे में जाकर सो गया। वह रोज दोपहर 12:00 बजे के बाद तक सोता था। इसीलिए, लोगों ने उसे नहीं देखा। लेकिन दोपहर बाद भी वह नहीं उठा तो उसके पिता कमरे में गए तो देखा उसका शरीर ठंडा पड़ गया है। उसका शरीर नीला पड़ गया था। आशंका जताई जा रही कि शराब में किसी ने उसे जहर पिला दिया है।
Bagbeda crime news, Dead body of a young man living near Sidhu-Kanhu ground of Baghbeda police station area found in his house, fear of death due to poison., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur crime news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, जहर से मौत की आशंका, बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सिद्धू-कान्हू मैदान के पास रहने वाले युवक का घर में मिला शव